A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सेना हर स्थिति में माकूल जवाब देने को तैयार: बिपिन रावत

सेना हर स्थिति में माकूल जवाब देने को तैयार: बिपिन रावत

सेनाध्यक्ष ने कहा कि देश की सेना के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है। रावत ने कहा, "हमें अपने हथियारों को बदलती तकनीक के साथ बेहतर करते रहना होगा और सेना को इस नई तकनीक से लैस करना होगा, जिससे हम दुश्मनों से लोहा ले सकें।"

 Bipin_Rawat- India TV Hindi Bipin_Rawat

लखनऊ/वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी पहुंचे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि सेना के पास हथियारों की कमी नही है और वह हर तरह की स्थिति में माकूल जवाब दे सकती है। सेनाध्यक्ष शुक्रवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था। यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की। मंदिर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा, "मंदिर में मैंने अपने सेना के जवानों के बचाव और सुरक्षा के लिए दुआ मांगी।"

सेनाध्यक्ष ने कहा कि देश की सेना के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है। रावत ने कहा, "हमें अपने हथियारों को बदलती तकनीक के साथ बेहतर करते रहना होगा और सेना को इस नई तकनीक से लैस करना होगा, जिससे हम दुश्मनों से लोहा ले सकें।"

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सेना हर तरह की स्थिति में जवाब देने के लिए तैयार है और किसी भी तरह के हमले से डरने की जरूरत नहीं है।

Latest India News