A
Hindi News भारत राष्ट्रीय डोकलाम में कोई नया घटनाक्रम नहीं, यथास्थिति बरकरार : सरकार

डोकलाम में कोई नया घटनाक्रम नहीं, यथास्थिति बरकरार : सरकार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को भूटान के डोकलाम क्षेत्र में चीनी सैनिकों की तैनाती संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया और कहा कि वहां यथास्थिति बनी हुई है।

Dokalam- India TV Hindi Dokalam

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को भूटान के डोकलाम क्षेत्र में चीनी सैनिकों की तैनाती संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया और कहा कि वहां यथास्थिति बनी हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा, "मुझे लगता है, हमें स्थिति की समझ की सही जानकारी होनी चाहिए और इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश नहीं करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मैं यह कहना चाहता हूं कि विवादित क्षेत्र में कोई नई बात नहीं हुई है और 28 अगस्त के बाद इसके आस-पास कुछ नहीं हुआ है। इस क्षेत्र में यथास्थिति बनी हुई है।" उल्लेखनीय है कि भारत और चीन की सेना डोकलाम में दो महीने तक एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई थी और 28 अगस्त को दोनों देशों की ओर से इस विवादित क्षेत्र से अपनी सेनाओं को हटाने के फैसले के बाद यह विवाद थमा था।

Latest India News