A
Hindi News भारत राष्ट्रीय असम में दो से ज्यादा बच्चों वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

असम में दो से ज्यादा बच्चों वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

असम सरकार ने नई जनसंख्या नीति का मसौदा जारी किया जिसमें दो से अधिक संतान वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं देने और राज्य में सभी बालिकाओं को विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा निशुल्क देने का सुझाव है।

Modi sonowal- India TV Hindi Modi sonowal

गुवाहाटी: असम सरकार ने नई जनसंख्या नीति का मसौदा जारी किया जिसमें दो से ज्यादा संतान वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं देने और राज्य में सभी बालिकाओं को विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा निशुल्क देने का सुझाव है। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह मसौदा जनसंख्या नीति है। हमने सुझाव दिया है कि दो से अधिक संतान वाले किसी सरकारी नौकरी के पात्र नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इस शर्त को पूरा करने के बाद नौकरी पाने वाले किसी व्यक्ति को अपने सेवाकाल के अंत तक इसे लागू रखना होगा।'

शर्मा के अनुसार, 'ट्रैक्टर देने, आवास उपलब्ध कराने और अन्य ऐसी लाभ वाली सरकारी योजनाओं के लिए भी यह द्विसंतान नीति लागू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अधीन होने वाले पंचायत, नगर निकाय और स्वायत्त परिषद चुनावों में भी उम्मीदवार के लिए यह नियम लागू होगा।'

ये भी पढ़ें:-

 
राज्य के शिक्षा मंत्री शर्मा ने कहा कि इस नीति का उद्देश्य विश्वविद्यालय स्तर तक की सभी लड़कियों को निशुल्क शिक्षा देना भी है। उन्होंने कहा, हम शुल्क, परिवहन, किताबें और छात्रावास में भोजन आदि सभी सुविधाएं निशुल्क देना चाहते हैं। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में कमी रुक सकती है।

Latest India News