A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बालिका गृह कांड: कैंडल मार्च पर तंज कसते हुए नीतीश ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- हमने तुरंत कार्रवाई की

बालिका गृह कांड: कैंडल मार्च पर तंज कसते हुए नीतीश ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- हमने तुरंत कार्रवाई की

सोमवार को मुजफ्फरपुर रेप केस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना के बाद राज्य में गलत माहौल बनाया जा रहा है।

नीतीश कुमार- India TV Hindi Image Source : पीटीआई बिहार मुजफ्फरपुर रेप केस: नीतीश कुमार ने कहा- दोषी पाए जाने पर मंत्री पर भी होगी कार्यवाही

नई दिल्ली: सोमवार को मुजफ्फरपुर रेप केस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के कैंडल मार्च पर तंज भी कसा। नीतीश ने कहा कि जिन लोगों पर खुद महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी के आरोप लगे हों, वे भी कैंडल मार्च में खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद राज्य में गलत माहौल बनाया जा रहा है, जबकि इस केस में जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक हमले के लिए कोई भी स्वतंत्र है। 

जो लोग भी शामिल होंगे सब पर कार्रवाई होगी​
इस घटना पर आगे बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा यदि मंत्री इस घटना में दोषी पाए जाते हैं तो वह भी जाएंगे। उन्होंने कहा, 'मंत्री के साथ जुड़े जो लोग भी शामिल होंगे सबके ऊपर कार्रवाई होगी। लेकिन जब तक कुछ साबित नहीं हो जाता है किसी पर कैसे कार्रवाई की जा सकती है? इस मामले में मेरी चु्प्पी की बात गलत है। ये टकराव का मुद्दा नही होना चाहिए।' जंतर-मंतर पर मामले के विरोध में कैंडल मार्च करने वाले विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा, 'जिन लोगों पर खुद महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी के आरोप लगे हों, वे लोग भी कैंडल लेकर मार्च में खड़े हो रहे हैं।'

देखें, मुजफ्फरपुर रेप कांड पर क्या बोले नीतीश कुमार

मुजफ्फरपुर कांड मामले की जांच सीबीआई करेगी
नीतीश ने कहा, 'मुजफ्फरपुर कांड की जांच सीबीआई करेगी। व्यवस्था में कुछ खामियां थी, लेकिन जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई भी हुई। मेरी चुप्पी का गलत मतलब निकाला गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद मैंने तुरंत ऐक्शन लिया। शेल्टर होम के संचालन के लिए हमें और ज्यादा लोगों की जरूरत है, शेल्टर होम को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भी हमने चर्चा की है। जो लोग कह रहे हैं कि हमें पहले से इस मामले की जानकारी थी, उन्होंने हमें पहले क्यों नहीं बताया। अगर हम TISS से जांच नहीं कराते तो यह अपराध इसी तरह चलता रहता।'

आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ तस्वीर पर भी दी सफाई
बिहार के मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ अपनी तस्वीर पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, 'वह (ब्रजेश) पत्रकार भी था। किसी भी व्यक्ति की तस्वीर किसी के साथ हो सकती है। इसपर बवाल किया जा रहा है। जितने लोग अब बोल रहे हैं कि उन्हें घटना की जानकारी थी तो पहले क्यों नहीं बताया।' गौरलतब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के साथ आरोपी ब्रजेश ठाकुर की तस्वीरें सामने आई थीं।

Latest India News