A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बच्चों की मौत को लेकर सवाल पूछने पर मीडिया पर भड़के नीतीश कुमार, कही यह बात

बच्चों की मौत को लेकर सवाल पूछने पर मीडिया पर भड़के नीतीश कुमार, कही यह बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चमकी बुखार को लेकर प्रदेश में हो रही बच्चों की मौत से जुड़ा सवाल पूछने पर मीडिया पर भड़क गए। 

Nitish Kumar File Photo- India TV Hindi Nitish Kumar File Photo

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चमकी बुखार को लेकर प्रदेश में हो रही बच्चों की मौत से जुड़ा सवाल पूछने पर मीडिया पर भड़क गए। उन्होंने कहा कहा मीडिया अपनी मर्यादा तोड़ रहा है। आपको बता दें कि  बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की लगातार हो रही मौत को लेकर नीतीश कुमार की सरकार लगातार सवालों के घेरे में है। इन दिनों मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में इस बुखार से हो रही बच्चों की मौत की घटनाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है।

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। 104 बच्चे एसकेएमसीएच में और 20 बच्चों की मौत केजरीवाल अस्पताल में हुई है। पिछले करीब दो दशक में अब तक इस बीमारी से सबसे अधिक मौतें इसी साल हुई है। 2012 में 120 बच्चों की मौत हुई थी।

 

Latest India News