A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नितिन गडकरी दिल्ली के धौला कुआं जंक्शन पर फ्लाईओवर का शनिवार को करेंगे उद्धाटन

नितिन गडकरी दिल्ली के धौला कुआं जंक्शन पर फ्लाईओवर का शनिवार को करेंगे उद्धाटन

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को धौला कुआं जंक्शन पर एक फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे।

Nitin Gadkari- India TV Hindi Nitin Gadkari

नयी दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को धौला कुआं जंक्शन पर एक फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सिग्नल मुक्त गलियारे (कॉरिडोर) के विकास की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। यह धौला कुआं ट्रैफिक सिग्नल पर लगने वाले समय को कम करेगा। 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग - आठ पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास धौला कुआं जक्शंन पर चार लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। बयान में कहा गया है कि इस फ्लाईओवपर से भीड़भाड़ वाले समय में यातायत सिग्नल पर लगने वाले समय में 30 मिनट की कमी आएगी। यह फ्लाईओवर आठ लेन वाले सिग्नल मुक्त धौला कुआं - हवाईअड्डा गलियारे के विकास में पहला कदम है। 

इसमें कहा गया कि भीषण जाम के चलते लगभग 3 किमी के इस खंड को पार करने में गलियारे में लगातार ट्रैफिक जाम के कारण 10-30 मिनट का समय लगता है। एनएचएआई ने 270 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस गलियारे का निर्माण किया है। परियोजना पर मार्च 2018 में काम शुरू हुआ था। 

Latest India News