A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली-गुड़गाँव एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान हमने पेड़ों को बचाने का ख़ास प्रयास किया- नितिन गडकरी

दिल्ली-गुड़गाँव एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान हमने पेड़ों को बचाने का ख़ास प्रयास किया- नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि 'दिल्ली- गुड़गाँव एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान हमने पेड़ों को बचाने का ख़ास प्रयास किया है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण क- India TV Hindi Image Source : TWITTER केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।

गुरुग्राम/नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि 'दिल्ली- गुड़गाँव एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान हमने पेड़ों को बचाने का ख़ास प्रयास किया है। हमने 12,000 पेड़ ट्रांसप्लांट किए हैं और 84% सक्सेस रेट है। यह एक ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे होगा।' केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 8,662 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 15 अगस्त, 2022 से पहले पूरा हो जाएगा।

बता दें कि, करीब 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास मार्च 2019  में किया गया था। करीब 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर का क्षेत्र गुरुग्राम में है और करीब 10 किलोमीटर का क्षेत्र दिल्ली में पड़ता है।  

Latest India News