A
Hindi News भारत राष्ट्रीय निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट पर रविवार को विशेष सुनवाई

निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट पर रविवार को विशेष सुनवाई

मामले के चार दोषियों को आज (1 फरवरी को) फांसी दी जानी थी। लेकिन फांसी के लगभग 12 घंटे पहले दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से इन दोषियों को अगले आदेश तक फांसी नहीं देने को कहा।

Death sentence- India TV Hindi Image Source : FILE Representational Image

नई दिल्ली| निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के दोषियों का डेथ वारंट स्थगित किए जाने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय रविवार को विशेष सुनवाई करेगा। न्यायालय ने इसके लिए सभी पक्षों को शनिवार को नोटिस जारी कर दिया है। इससे पहले मामले के चार दोषियों को आज (1 फरवरी को) फांसी दी जानी थी, लेकिन फांसी के लगभग 12 घंटे पहले दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से इन दोषियों को अगले आदेश तक फांसी नहीं देने को कहा। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेद्र राणा ने आदेश पारित करते हुए कहा था कि फांसी को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। अदालत ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ जारी डेथ वारंट को निष्पादित नहीं करने का निर्देश दिया था।

Latest India News