A
Hindi News भारत राष्ट्रीय निर्भया मामला: तीन दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

निर्भया मामला: तीन दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

उच्चतम न्यायालय के ‘ निर्भया ’ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में चार दोषियों में से तीन की पुनर्विचार याचिका पर आज फैसला सुनाने की संभावना है।

<p>nirbhaya gang rape case</p>- India TV Hindi nirbhaya gang rape case

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के ‘ निर्भया ’ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में चार दोषियों में से तीन की पुनर्विचार याचिका पर आज फैसला सुनाने की संभावना है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा , न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ के मुकेश (29), पवन गुप्ता (22) और विनय शर्मा की याचिकाओं पर कल अपना फैसला सुनाने की उम्मीद है। चार दोषियों में शामिल अक्षय कुमार सिंह (31) ने शीर्ष अदालत के पांच मई 2017 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर नहीं की है। (नोएडा: मोदी-मून आज करेंगे सैमसंग प्लाट का उद्घाटन, 4 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति )

अक्षय कुमार सिंह के वकील ए पी सिंह ने कहा , ‘‘ अक्षय ने अब तक पुनर्विचार याचिका दायर नहीं की है। हम इसे दाखिल करेंगे। ’’ शीर्ष अदालत ने अपने 2017 के फैसले में दिल्ली उच्च न्यायालय और निचली अदालत द्वारा 23 वर्षीय पैरामेडिक छात्रा से 16 दिसंबर 2012 को सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में उन्हें सुनाई गई मौत की सजा को बरकरार रखा था।

उससे दक्षिणी दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था और गंभीर चोट पहुंचाने के बाद सड़क पर फेंक दिया था। सिंगापुर के माउन्ट एलिजाबेथ अस्पताल में 29 दिसंबर 2012 को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। आरोपियों में से एक राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। आरोपियों में एक किशोर भी शामिल था। उसे किशोर न्याय बोर्ड ने दोषी ठहराया। उसे तीन साल सुधार गृह में रखे जाने के बाद रिहा कर दिया गया।

Latest India News