नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्भया के दोषियो की फांसी पर कोर्ट द्वारा अगले आदेश तक रोक लगाए जाने पर दुख जताते हुए कहा कि कानूनों में सुधार की बेहद आवश्यकता है ताकि बलात्कार के मामलों में छह माह के अंदर फांसी दी जा सके। उन्होंने कहा-'इस बात से मुझे दुख पहुंचा है कि निर्भया मामले के दोषी कानून की कमियों का फायदा उठा कर फांसी से बच रहे हैं।'
आपको बता दें कि निर्भया केस के चारों दोषियों को 1 फरवरी को होने वाली फांसी पर दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने अगले ऑर्डर पर रोक लगा दी है। इससे पहले आज ही निर्भया के कातिलों के डेथ वारंट पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Latest India News