नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों ने तिहाड़ जेल में सजा के दौरान वहां पर मजदूरी की है और साथ में पढ़ाई के लिए परीक्षा में भी बैठे हैं। इंडिया टीवी को तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 4 दोषियों में से तीन दोषियों यानि अक्षय, पवन और विनय ने जेल में रहने के दौरान मजदूरी की थी जबकि मुकेश ने मजदूरी नहीं की। चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाए जाने का डेथ वारंट जारी कर दिया गया है।
तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निर्भया के दोषी अक्षय ने मजदूरी करके 69000 रुपए कमाए हैं जबकि पवन ने 29000 रुपए और मुकेश ने 39000 रुपए की कमाई की है। यानि तीनों ने मिलकर कुल 1.37 लाख रुपए की कमाई की है जबकि मुकेश ने किसी तरह की मजदूरी नहीं की है।
जेल सूत्रों के मुताबिक मुकेश, पवन और अक्षय ने 2016 में 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था लेकिन उसे पास नहीं कर पाए थे, चौथे दोषी वियन ने 2015 में एक साल के स्नातक डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन ली थी लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाया।
जेल सूत्रों के मुताबिक चारों दोषियों के परिजन जेल में उनसे मिलने के लिए लगातार आ रहे हैं, मंगलवार को ही वियन के पिता ने तिहाड़ जेल में जाकर उससे मुलाकात की थी। चौरों दोषियों को फांसी दिए जाने से पहले अपने परिवार से 2 बार मिलने की अनुमति है।
जेल सूत्रों के मुताबिक चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने वाले पवन जल्लाद को दो दिन पहले जेल में बुलाया जाएगा और उसके रहने का इंतजाम जेल में ही होगा, सूत्रों के मुताबिक पवन जल्लाद को हर एक दोषी को फांसी पर लटकाए जाने के 15000 रुपए मिलेंगे।
Latest India News