नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी विनय कुमार की उस याचिका को निरस्त कर दिया है जिसमें उसने राष्ट्रपति से दया याचिका को खारिज किए जाने को चुनौती दी थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद निर्भया के दोषी विनय कुमार की दया याचिका को खारिज कर दिया था। उसी दया याचिका के खारिज होने के खिलाफ विनय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने विनय की दया याचिका खारिज करने के साथ यह भी बताया कि उसकी मेडिकल रिपोर्ट पूरी तरह से उसे मनोवैज्ञानिक तौर पर फिट बताती है और उसकी मेडिकल कंडिशन भी स्थिर है। सुप्रीम कोर्ट ने विनय की याचिका में कोई मेरिट नहीं पायी है और उसे निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि राष्ट्रपति भवन ने सभी दस्तावेजों को देखकर ही विनय की दया याचिका को खारिज किया था।
Latest India News