A
Hindi News भारत राष्ट्रीय निर्भया मामला के दोषी पवन गुप्ता ने नई कानूनी सहायता लेने से मना किया

निर्भया मामला के दोषी पवन गुप्ता ने नई कानूनी सहायता लेने से मना किया

निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मौत की सजा पा चुके आरोपियों में से एक पवन गुप्ता ने तिहाड़ जेल में नई कानूनी सहायता लेने से मना कर दिया है।

निर्भया मामला के दोषी पवन गुप्ता ने नई कानूनी सहायता लेने से मना किया- India TV Hindi निर्भया मामला के दोषी पवन गुप्ता ने नई कानूनी सहायता लेने से मना किया

नई दिल्ली: निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मौत की सजा पा चुके आरोपियों में से एक पवन गुप्ता ने तिहाड़ जेल में नई कानूनी सहायता लेने से मना कर दिया है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह दोषी के वकील ए.पी सिंह ने मामले से खुद को अलग कर लिया था, जिसके बाद रवि काजी को पवन का नया वकील नियुक्त किया गया था।

पवन ने अभी तक क्यूरेटिव या दया याचिका दायर नहीं की है। तीन अन्य आरोपियों के साथ उसे भी 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी की सजा दी जाएगी।

पवन के वकील ने मीडियाकर्मियों से कहा कि हालांकि बीते कुछ दिनों से पवन के साथ उनकी बातचीत नहीं हो पाई है, ऐसे में उनकी तरफ से कोई भी कानूनी उपाय नहीं किया गया है।

Latest India News