नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी अक्षय कुमार की क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया है, अक्षय ने फांसी की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की हुई थी। गुरुवार को 5 जजों की ने अक्षय की क्यूरेटिव पिटिशन पर सुनवाई की और सुनवाई के बाद उसकी याचिका को खारिज किया है। अक्षय से पहले मुकेश और विनय की क्यूरेटिव याचिका भी खारिज हो चुकी है। कोर्ट ने जिस आधार पर मुकेश और विनय की क्यूरेटिव याचिका खारिज की थी उसी आधार पर अक्षय की याचिका को खारिज किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करने के आदेश में कहा है कि क्यूरेटिव पिटिशन याचिका और सबूतों को देखने के बाद फैसला किया गया है कि क्यूरेटिव पिटिशन को खारिज किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इसके अलावा दोषियों की मौखिक सुनवाई की याचिका को भी खारिज कर दिया है।
Latest India News