कोझिकोड/तिरुवनंतपुरम (केरल): केरल में निपाह विषाणु से प्रभावित एक और व्यक्ति की आज मृत्यु हो गयी। राज्य में इस खतरनाक विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। कोझिकोड जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयश्री ई ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक की पहचान वी मूसा (61) के तौर पर हुई है। मूसा पिछले कुछ दिन से यहां के एक निजी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे थे। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि करीब 160 नमूनों को जांच के लिये वायरोलॉजी संस्थान भेजा गया है और 13 मामलों में इस विषाणु की पुष्टि हुई है। इनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
मूसा के परिवार में यह चौथी मौत है। इससे पहले मूसा के बेटों मोहम्मद सलेह (28), मोहम्मद सादिक (26) और उनकी रिश्तेदार मरिअम्मा की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने एक परामर्श भी जारी कर राज्य की यात्रा करने वाले सभी लोगों से चार जिलों- कोझिकोड , मलप्पुरम , वायनाड और कन्नूर-की यात्रा से बचने का अनुरोध किया है। स्वास्थ्य सचिव राजीव सदानंदन ने कहा, ‘‘केरल में किसी भी जगह यात्रा करना सुरक्षित है। हालांकि यदि यात्री अतिरिक्त सतर्कता बरतना चाहते हैं तो वे इन चार जिलों की यात्रा से बच सकते हैं।’’
राज्य सरकार ने इस मसले पर विचार के लिये 25 मई को कोझिकोड में सर्वदलीय बैठक बुलायी है।
बहरहाल इस संदर्भ में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और निपाह विषाणु को लेकर राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की समीक्षा की। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने विषाणु को लेकर जागरुकता बढ़ाने और सावधानी पूर्वक एहतियाती उपायों को लागू करने के अलावा राज्य के निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करने एवं लगातार सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं।
Latest India News