कैसे हुआ आदेश का सपना पूरा:
राष्ट्रीय शोध सेमीनार में राज्य के तीन सौ से भी ज़्यादा पी एच डी प्रोफेसर,डाक्टर, रिसर्च स्कॉलर्स और कई विभागों के डायरेक्टर्स,प्रोफेसर्स ने हिस्सा लिया। सौ से ज़्यादा रिसर्च पेपर (शोध पत्र ) जमा हुए। इनमे से सिर्फ आदेश तनेजा ने ही काम उम्र का था।प्रतिभागियों ने अपने-अपने किये गए रिसर्च (शोध) पर सेमीनार में व्याख्यान दिए। लेकिन जब 19 साल का आदेश तनेजा ने मंच पर जाकर अपने रिसर्च पर अपने विचार व्यक्त किये तो सब अचम्भित रह गए। सभी ने तालियों से इस सबसे काम उम्र के शोध छात्र का स्वागत किया।
अगले स्लाइड में देखें क्या था विषय :
Latest India News