A
Hindi News भारत राष्ट्रीय NIA ने 31 जनवरी को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ की जांच अपने हाथों में ली

NIA ने 31 जनवरी को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ की जांच अपने हाथों में ली

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए एजेंसी को निर्देश दिया कि वह उन परिस्थितियों की जांच करे जिनमें तीन आतंकवादी सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जम्मू कश्मीर में घुस आए थे।

NIA- India TV Hindi Image Source : TWITTER Representational Image

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 31 जनवरी को हुई मुठभेड़ की जांच अपने हाथ में ले ली है जिसमें जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए एजेंसी को निर्देश दिया कि वह उन परिस्थितियों की जांच करे जिनमें तीन आतंकवादी सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जम्मू कश्मीर में घुस आए थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें उस आत्मघाती हमलावर का एक रिश्तेदार शामिल है जिसने पिछले साल पुलवामा में विस्फोट किया था। उस विस्फोट में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। अधिकारियों ने कहा कि 31 जनवरी को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकवादी ट्रक में सवार होकर कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे थे। 

Latest India News