A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तमिलनाडु के कोयम्बटूर में NIA की रेड्स, ISIS मॉड्यूल से जुड़े हैं तार

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में NIA की रेड्स, ISIS मॉड्यूल से जुड़े हैं तार

NIA के 20 अधिकारयों ने कोयंबटूर शहर के 5 ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया

NIA Raids at Coimbatore- India TV Hindi Image Source : FILE/PTI NIA

कोयम्बटूर। तमिलनाडु के कोयम्बटूर में बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है, सूत्रों के मुताबिक NIA के 20 अधिकारयों ने कोयंबटूर शहर के 5 ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया, शहर के उक्कडम और कुनियमुथुर इलाकों के इन ठिकानों से एनआईए की टीम को लैपटॉप, कुछ सिम कार्ड और पेन ड्राइव्स बरामद हुए हैं जिसमें अहम जानकारी होने की बात कही जा रही है।

श्रीलंकन ISIS मॉड्यूल से जुड़े हैं तार

रेड्स की यह कार्यवाही श्रीलंकन ISIS मॉड्यूल से जुड़ी हो सकती हैं, इसी साल 12 जून को भी NIA ने कोयंबटूर के 7 ठिकानों पर रेड्स की थी। खुफिया एजेंसियों से यह जानकारी दी गई थी कि एक समूह कुछ स्थानीय लोगों को बरगला कर उन्हें आतंकवादी संगठन ISIS के साथ जोड़ने की कोशिश में लगा है ताकि भारत और खासकर दक्षिण भारत में केरल और तमिलनाडु के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। खुफिया एजेंसियों के इनपुट कोयम्बटूर में जून में रेड्स की गई तब NIA ने मोहम्मद अजहरुद्दीन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया, जाँच में पता चला कि अजहरुद्दीन श्रीलंका के ईस्टर डे चर्च धमाके के मास्टरमाइंड जहरान हाशिम के सम्पर्क में था, अजहरुद्दीन khilafah gfx नाम से एक फेसबुक पेज चला रहा था जिसके जरिये वो ISIS का प्रचार कर रहा था। 

केरल ISIS मॉड्यूल पर भी पैनी नज़र

NIA की नज़र केरल ISIS मॉड्यूल पर भी है, केरल के पाल्लकाड से इस साल अप्रैल में NIA ने रियाज़ अबुबकर नाम के युवक को अरेस्ट किया था, रियाज़ केरल में आत्मघाती हमले की प्लानिंग के साथ साथ केरल और तमिलनाडु के कुछ युवाओं को बरगलाकर ISIS से जोड़ने का भी काम कर रहा था। कोयम्बटूर में 12 जून को हुई रेड्स में पुलिस ने अजहरुद्दीन सहित श्रीलंका और केरल ISIS मॉड्यूल से सम्पर्क रखने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों की पूछताछ से जो जानकारियां मिलीं उसके आधार पर आज की रेड्स को अंजाम दिया जा रहा है, साफ है कि NIA ने इन दोनों ही मॉड्यूल्स को जड़ से खत्म करने के लिए कमर कस ली है।

Latest India News