नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को लागू करने वाली शीर्ष संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से पंजीकृत प्रयोगशालाओं को सीधे तौर पर सूचीबद्ध करना शुरू किया है।
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अपने पैकेज के दायरे में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए कोविड-19 के इलाज और परीक्षण को शामिल करने के बाद एनएचए ने यह कदम उठाया है।
एनएचए ने शुक्रवार को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया के तहत दिशा-निर्देश जारी किए, जिसके मुताबिक, प्रयोगशालाओं को सूचीबद्ध करने के लिए आईसीएमआर से पंजीकृत होना सबसे पहली शर्त है और यह सभी निजी प्रयोगशालाओं पर भी लागू होगा।
Latest India News