A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केजरीवाल सरकार पर 25 करोड़ का जुर्माना, प्रदूषण रोकने में असफल रहने पर NGT का फैसला

केजरीवाल सरकार पर 25 करोड़ का जुर्माना, प्रदूषण रोकने में असफल रहने पर NGT का फैसला

कोर्ट ने यह भी कहा है कि जुर्माने की रकम दिल्ली सरकार के उन अधिकारियों के वेतन से काटी जाएगी जो प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेवार हैं।

NGT imposes Rs 25 cr as fine on Delhi Govt for failing to curb pollution problem in capital- India TV Hindi NGT imposes Rs 25 cr as fine on Delhi Govt for failing to curb pollution problem in capital

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण यानि NGT ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका है। यह जुर्माना दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को काबू करने में असफल रहने के लिए लगाया गया है। इतना ही नहीं, कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार अगर जुर्मान देने में असफल रहती है तो उसपर हर महीने अतीरिक्त 10 करोड़ रुपए जुर्माना और लगाया जाएगा।

कोर्ट ने यह भी कहा है कि जुर्माने की रकम दिल्ली सरकार के उन अधिकारियों के वेतन से काटी जाएगी जो प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेवार हैं।

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या लगातार बिगड़ती जा रही है, सोमवार को दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स और खराब हो गया, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स खतरनाक और बहुत खराब स्तर के बीच देखा गया। दिल्ली के आनंद विहार और आर के पुरम में सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के ऊपर दर्ज किया गया। मौसम का आकलन करने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब से बहुत खराब के श्रेणी में रह सकता है।

Latest India News