A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Lockdown पर पीएम की बात से सहमत, अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण: ममता बनर्जी

Lockdown पर पीएम की बात से सहमत, अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही है क्योंकि कोविड-19 से निपटने के लिये अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं।

Lockdown पर पीएम की बात से सहमत, अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण: ममता बनर्जी- India TV Hindi Lockdown पर पीएम की बात से सहमत, अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण: ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही है क्योंकि कोविड-19 से निपटने के लिये अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल भी अप्रैल के अंत तक पाबंदियां जारी रखने के पक्ष में है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ''प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही है। हम केन्द्र सरकार की इस बात से सहमत हैं। 

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अगले दो सप्ताह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। हम सभी को और अधिक सतर्कता बरतते हुए घरों में रहना चाहिये। '' बनर्जी ने कहा कि उन्होंने केन्द्र सरकार से सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि इस अवधि के दौरान किसी तरह की आवाजाही नहीं हो। उन्होंने कहा, ''हमने राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिये प्रधानमंत्री से वित्तीय पैकेज की मांग की है। हमने केन्द्र से राज्यों के लिये 10 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करने के लिये कहा है।'' 

Latest India News