नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में दो नए रिक्रूट आतंकियों ने परिवार की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया है। राज्य पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया। यह आत्मसमर्पण एनकाउंटर साइट पर आतंकियों के परिवार को लाने के बाद हुआ। उत्तरी कश्मीर के सोपोर के तुज्जर इलाके में आज भारतीय सेना के जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया था।
आईजी विजय कुमार ने कहा कि हम आतंकियों के परिवार को एनकाउंटर साइट पर ले आए। परिवार के कहने पर दोनों आतंकियों ने सुरक्षबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि परिवार और आतंकियों को बधाई देते हैं और मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हैं।
Image Source : India TVNewly recruited militants surrender during search operation in Sopore
बता दें कि तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। परिवारवालों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील की, जिसे आतंकियों ने मान लिया और हथियार डाल दिए।
Image Source : India TVNewly recruited militants surrender during search operation in Sopore
बताया जा रहा है कि दोनों लड़के हाल ही में आतंकी संगठन अल बदर में शामिल हुए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। उसका कहना है कि हम इन लड़कों से अपील करते हैं कि ये सभी मुख्यधारा में लौट आएं।
Latest India News