नई दिल्ली. भारतीय रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों की सहूलियत के लिए नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया जा रहा है। रेलवे ने देश के विभिन्न रूट्स पर एकबार फिर से कई ट्रेनों का ऐलान किया है। जिन रूट्स पर ट्रेनों का ऐलान किया गया है, उनमें पटना-बनासवाडि, भावनगर-बांद्रा, ओखा-एर्नाकुलम, दादर-तिरुनेलवेली और दादर-पुढुच्चेरी शामिल हैं। जिन ट्रेनों का ऐलान किया गया है, उनमें यात्रा करने के लिए पैसेंजर्स को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और ट्रेन में यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इन सभी ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं किन ट्रेनों का किया गया है ऐलान।
पढ़ें- किस वजह आई चमोली में आपदा? प्रारंभिक अध्ययन में सामने आई ये बात
पढ़ें- राज्यसभा में भावुक गुलाम नबी आजाद ने बताया कब उन्हें सबसे ज्यादा रोना आया था
- 03253 पटना से बनासवाडि हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन 11 फरवरी से हर गुरुवार को शाम 20.25 बजे पटना से चलेगी और तीसरे दिन शाम के 17.00 बजे बानसवाडि पहुंचेगी।
- 03254 बनासवाडि से पटना हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन 14 फरवरी से हर रविवार को बनासवाडि रेलवे स्टेशन से 13.50 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह के 10.10 बजे पटना पहुंचेगी।
- 06437 ओखा से एर्नाकुलम जंक्शन क्लोन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 17 और 24 फरवरी को ओखा रेलवे स्टेशन से सुबह 6.45 बजे चलेगी, ये ट्रेन उसी दिन सुबह के 11.00 बजे राजकोट पहुंचेगी और अगले दिन रात के 23.55 बजे एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा खत्म करेगी।
- 06438 एर्नाकुलम से ओखा क्लोन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी और 21 फरवरी को एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से शाम के 19.35 बजे चलेगी और यात्रा के तीसरे दिन सुबह के 11.19 बजे राजकोट और शाम के 16.40 बजे ओखा पहुंचेगी।
- 02972 भावनगर से बांद्रा स्पेशल ट्रेन अब 16 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी। अभी तक ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चल रही थी। भावनगर से ये गाड़ी शाम के 18.30 बजे चलती है और दूसरे दिन सुबह के 8.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है।
- 02971 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर स्पेशल ट्रेन अब 17 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी। अभी तक ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चल रही थी। बांद्रा से ये ट्रेन 19.10 बजे चलती है और दूसरे दिन सुबह के 8.15 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचती है।
- 01005 दादर से पुढुच्चेरी स्पेशल ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी। 14 फरवरी से ये ट्रेन हर सोमवार, शुक्रवार और रविवार को दादर रेलवे स्टेशन से रात के 21.30 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह के 7.10 बजे चलेगी।
- 01006 पुढुच्चेरी से दादर स्पेशल ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी। ये ट्रेन 16 फरवरी से हर बुधवार, रविवार और मंगलवार को रात के 21.25 बजे पुढुच्चेरी रेलवे स्टेशन से चलेगी और तीसरे दिन सुबह के 5.30 बजे दादर पहुंचेगी।
- 01021 दादर से तिरुनेलवेली स्पेशल ट्रेन हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। ये ट्रेन 27 फरवरी से अपनी सेवाएं देना शुरू करेगी। दादर से ये ट्रेन रात के 21.30 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह के 11.40 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी।
- 01022 तिरुनेलवेली से दादर स्पेशल ट्रेन हफ्ते में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। ये ट्रेन 1 मार्च से तिरुनेलवेली रेलवे स्टेशन से दोपहर के 15.00 बजे चलने के लिए निर्धारित की गई है। दादर रेलवे स्टेशन पर ये गाड़ी सुबह के 5.30 बजे पहुंचेगी।
Latest India News