गुरुग्राम: प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि पुलिस जांच में सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई है। सीबीआई ने इस मामले में आरोपी अशोक की गिरफ्तारी को भी गलत बताया है। सीबीआई अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या जानबूझकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई या ये गलती खराब पुलिसिंग का नतीजा है।
इस मामले में प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच से जुड़े SIT के चार पुलिसवालों की भूमिका भी जांच के घेरे में हैं, सभी पुलिसवालों की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है और डिपार्मेंटल जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।
Latest India News