A
Hindi News भारत राष्ट्रीय क्यूं करवाई थी नेहरू सरकार ने 20 साल तक नेताजी के परिवार की जासूसी

क्यूं करवाई थी नेहरू सरकार ने 20 साल तक नेताजी के परिवार की जासूसी

नई दिल्ली: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मृत्यु को लेकर आज तक तहस्य बना हुआ है। यहां तक कि कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि नेताजी आज भी ज़िंदा हैं। इस बीच राष्ट्रीय

बोस करिश्माई नेता थे और 1957 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी होती। यह कहा जा सकता है कि अगर बोस जिंदा होते तो जो काम 1977में हुआ वह 15 साल पहले ही हो जाता।'

1977 में इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था।

आईबी की फाइल्स गोपनीय श्रेणी में रहती हैं और इन्हें बहुत कम ही इस श्रेणी से हटाया जाता है। मौलिक दस्तावेज़ अभी भी पश्चिम बंगाल सरकार के पास हैं। हो सकता है कि इन फाइल्स को गलती से गोपनीय की श्रेणी से हटा दिया गया हो।

Latest India News