जासूसी के मामले पर नेताजी के पड़पौत्र चंद्र कुमार बोस ने कहा, 'जासूसी तो उनकी की जाती जिन्होंने कोई अपराध किया हो। सुभाष बाबू और उनके परिजनों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। कोई उनपर किसलिए नजर रखेगा?'
पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज अशोक कुमार गांगुली ने कहा,'हैरानी की बात यह है कि जिस शख्स ने देश के लिए सब कुछ अर्पित कर दिया, आजाद भारत की सरकार उसके परिजनों की जासूसी करवा रही थी?'
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एम.जे. अकबर के अनुसार इस जासूसी की एक ही वजह हो सकती है। उन्होंने कहा, 'सरकार को पक्के तौर पर नहीं पता था कि बोस जिंदा हैं या नहीं। उसे लगता था कि वह जिंदा हैं और अपने परिजनों के संपर्क में है। मगर कांग्रेस परेशान क्यों थी? नेताजी लौटते तो देश उनका स्वागत ही तो करता। यही तो वजह थी डर की।
Latest India News