A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मकर संक्राति के मौके पर गंगा सागर में करीब 20 लाख श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे

मकर संक्राति के मौके पर गंगा सागर में करीब 20 लाख श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे

देश के अलग अलग हिस्सों के अलावा नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से करीब 20 लाख श्रद्धालु मकर संक्राति के मौके पर बंगाल की खाड़ी स्थित गंगा नदी के संगम में पुण्य स्नान के लिए एकत्रित हुए हैं।

Gangasagar- India TV Hindi Image Source : PTI Gangasagar

सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल): देश के अलग अलग हिस्सों के अलावा नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से करीब 20 लाख श्रद्धालु मकर संक्राति के मौके पर बंगाल की खाड़ी स्थित गंगा नदी के संगम में पुण्य स्नान के लिए एकत्रित हुए हैं। 24 दक्षिण परगना के जिलाधिकारी वाई रत्नाकर राव ने आज पीटीआई से कहा, ‘‘गत वर्ष करीब 15 लाख श्रद्धालु गंगा सागर आये थे। इस वर्ष यह आंकड़ा पहले ही पार हो चुका है और करीब 20 लाख लोग यहां पर हैं। हमने उनके लिए सभी इंतजाम किये हैं ताकि उनकी यहां की यात्रा यादगार रहे।’’ 

प्रसिद्ध तीर्थस्थल पर कड़ी सुरक्षा का घेरा है। राज्य सरकार ने करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की है और कल पुण्य स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए सात ड्रोन सेवा में लगाये हैं।असल में पहली बार राज्य सरकार ने गंगा सागर मेले में निर्बाध संचार सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकारियों को सैटेलाइट फोन से लैस किया है। 

राज्य सरकार के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘ये सैटेलाइट फोन यह सुनिश्चित करेंगे कि अन्य चीजों के अलावा भूकंप या कोई सुनामी आने पर भी संचार में बाधा नहीं आये।’’ अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को 16 सैटेलाइट फोन दिये गए हैं जो कि महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्यूटी पर रहेंगे। 

Latest India News