A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वर्ष 2020 में नक्सलियों ने 74 को मार गिराया, आतंकियों ने 28 की हत्या की : एनसीआरबी

वर्ष 2020 में नक्सलियों ने 74 को मार गिराया, आतंकियों ने 28 की हत्या की : एनसीआरबी

आंकड़ों के मुताबिक, नक्सलियों द्वारा हत्या के 74 मामलों में से 62 छत्तीसगढ़ से दर्ज किए गए थे। इसी तरह, 2020 में माओवादियों द्वारा लूट के 41 दर्ज मामलों में से 39 छत्तीसगढ़ से दर्ज किए गए थे।

वर्ष 2020 में नक्सलियों ने 74 को मार गिराया, आतंकियों ने 28 की हत्या की : एनसीआरबी- India TV Hindi Image Source : FILE वर्ष 2020 में नक्सलियों ने 74 को मार गिराया, आतंकियों ने 28 की हत्या की : एनसीआरबी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि 2020 में नक्सलियों ने 74 हत्याएं की, जबकि जम्मू-कश्मीर में 27 और तमिलनाडु में एक को आतंकवादियों ने मार गिराया। आंकड़ों के मुताबिक, नक्सलियों द्वारा हत्या के 74 मामलों में से 62 छत्तीसगढ़ से दर्ज किए गए थे। इसी तरह, 2020 में माओवादियों द्वारा लूट के 41 दर्ज मामलों में से 39 छत्तीसगढ़ से दर्ज किए गए थे।

2020 में आठ राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ कुल 533 मामले दर्ज किए गए, जिनमें छत्तीसगढ़ में 296, झारखंड में 133 और महाराष्ट्र में 32 मामले शामिल हैं। साथ ही, 2020 में नक्सलियों के खिलाफ दर्ज हत्या के प्रयास के 172 मामलों में से 139 महाराष्ट्र में दर्ज किए गए थे। पिछले साल नक्सली हिंसा में मारे गए 59 सुरक्षाकर्मियों में से 55 अकेले छत्तीसगढ़ में मारे गए, इसके बाद महाराष्ट्र में तीन और झारखंड में एक की मौत हुई।

इस बीच, आतंकवादियों ने 2020 में जम्मू-कश्मीर में 27 लोगों की हत्या कर दी, जबकि एक मामला तमिलनाडु से सामने आया। पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अपहरण के एक मामले के साथ-साथ हत्या के प्रयास के कुल 36 मामले सामने आए थे। (IANS)

Latest India News