A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिहार के गया में नक्सलियों ने 32 वाहनों में आग लगायी

बिहार के गया में नक्सलियों ने 32 वाहनों में आग लगायी

गया: जिले के आमस थाना अन्तर्गत विसनपुर एवं ताराडीह गांव के बीच माओवादियों ने अपने दो दिवसीय बंद की घोषणा के पहले दिन देर रात्र 32 वाहनों में आग लगा दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनू

बिहार के गया में...- India TV Hindi बिहार के गया में नक्सलियों ने 32 वाहनों में आग लगायी

गया: जिले के आमस थाना अन्तर्गत विसनपुर एवं ताराडीह गांव के बीच माओवादियों ने अपने दो दिवसीय बंद की घोषणा के पहले दिन देर रात्र 32 वाहनों में आग लगा दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनू महाराज ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 02 जीटी रोड पर माओवादियों द्वारा आग लगाने से क्षतिग्रस्त हुये 32 वाहनों में गैस सिलेंडर लदे हुये चार ट्रक, एक डीजल टैंकर और एक कार शामिल है।

उन्होंने बताया कि अपनी सहयोगी सरिता गंझू की मौत के विरोध में माओवादियों ने 25 और 26 मई को बिहार और झारखंड में बंद की घोषणा कर रखी है।

सरिता गत 17 मई को मारी गयी थी। माओवादियों का आरोप है कि शीर्ष महिला नेता की हत्या सीआरएपीएफ की कोबरा बटालियन ने फर्जी मुठभेड की।

वाहनों में आग लगाने से पूर्व माओवादियों ने वाहन चालकों को गाड़ी से उतार दिया था। वाहनों में आग के कारण जीटी रोड पर बीती देर रात्रि एक बजे से प्रात: पांच बजे तक वाहनों का परिचालन ठप्प रहा। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पहुंचकर जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन शुरु करवाया।

गया प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक शालिन ने इस घटना के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को माओवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने तथा माओवादियों के बंद के मद्देनजर सभी थानों को सर्तकता बरतने का निर्देश दिया है।

Latest India News