चंडीगढ़: किसान ऑर्डिनेंस बिल को लेकर जहां विरोधी पार्टियां इसके विरोध में धरने प्रदर्शन कर रही हैं, वही मीडिया से दूर रहने वाले पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी फिर से सक्रिय हो गए हैं। उन्होनें बिल के विरोध में मैदान में कूदकर कल से अमृतसर में धरने का ऐलान कर दिया है। नवजोत सिधु कल किसानों के हक में रोष मार्च करेंगे। उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ बड़ी संख्या में सिधु समर्थक होंगे। मार्च भंडारी पुल से लेकर हाल बाजार तक निकाला जाएगा।
नवजोत सिद्धू ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह खुलकर किसानों के साथ खड़े होने का दावा कर रहे हैं और इस बिल के बारे में भी किसानों को बता रहे हैं कि वह किस तरह से उनके हित में नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू ने खेती ऑर्डिनेंस को काला कानून बताया है। उन्होनें पंजाब की सभी सियासी पार्टियों को एकजुट होकर संघर्ष करने को कहा है। इस संबंध में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनाने को कहा है। सिधु ने कहा किसानों को कॉपरेटिव सोसाइटी बनानी चाहिए। राष्ट्रपति के पास जाने से कुछ नही होगा। सुप्रीम कोर्ट का रुख करना चाहिए और मरते दम तक संघर्ष करना चाहिए।
Latest India News