पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सिद्धू के बयान के बाद उठा विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है। शनिवार को राज्य के तीन मंत्रियों द्वारा सिद्धू का इस्तीफा मांगे जाने के बाद रविवार को भी पार्टी की ओर से विरोध के स्वर उठ रहे हैं। इसी बीच विपक्षी दल अकाली दल ने भी सिद्धू की वफादारी पर सवाल उठाया है। हालांकि नवजोत सिद्धू की पत्नी अपने पति के बचाव में आ गई हैं। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू ने हमेशा से कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने पिता की तरह माना है।
नवजोत सिंह सिद्धू पर उठे विवादके बीच अकाली दर के नेता मंजीत सिंह ने कहा कि सिद्धू को कोई समझ नहीं सकता। पहले वे मोदी जी की तारीफ करते नहीं थकते थे। फिर अब वे उन पर हमले बोल रहे हैं। पहले वे सोनिया को इटेलियन मम्मी कहते थे, अब उनके पैर छूते हैं। अब वे अपने ही सीएम अमरिंदर सिंह पर निशाना साध रहे हैं। देख कर पता चलता है कि उनके निशाने पर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी है।
बता दें कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान के करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में जाने के बाद से ही सिद्धू विवाद में हैं। हैदारबाद में संवाददाताओं द्वार मुख्यमंत्री की मंजूरी के बगैर पाकिस्तान जाने के बारे में पूछा था, तब उन्होंने उनका (अमरिंदर का) मजाक उड़ाया था। उन्होंने वहां कहा था, ‘‘राहुल गांधी मेरे ‘‘कप्तान’’ हैं। उन्होंने ही मुझे पाकिस्तान भेजा। राहुल गांधी कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के भी कैप्टन हैं।’’ इस पर पंजाब के ग्रामीण एवं विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी नेने कहा है कि यदि सिद्धू अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं समझते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री की टीम छोड़ देनी चाहिए।
हालांकि बाद में अपने बचाव में सिद्धू ने ट्वीट भी किया। सिद्धू ने कहा ‘‘तथ्यों को तोड़-मरोड कर पेश करने से पहले आप तथ्यों को सही कर लें। राहुल गांधी जी ने मुझसे पाकिस्तान जाने को कभी नहीं कहा। पूरी दुनिया जानती है कि मैं (पाकिस्तानी) प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी न्यौते पर पाकिस्तान गया।’’
इस बीच सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हमेशा से सिद्धू ने अपने पिता के समान माना है। हमने कैप्टन साहब के सम्मान को सभी चीजों से ऊपर माना है। उन्होंने कहा कि सिद्धू के बयान को पूरा सुनना चाहिए न कि तोड़ मरोड़ कर।
Latest India News