4 दिन यानी 27, 28, 29 और 30 दिसंबर के मौसम का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीत लहर और पाला पड़ने की उम्मीद है। विभाग ने कई इलाकों के लिए चेतावनी भी जारी की है। हालांकि, कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां ठंड से घबराने की कोई जरूरत नहीं होगी।
27, 28, 29 और 30 दिसंबर का मौसम
27 दिसंबर को पंजाब और राजस्थान की कुछ जगहों पर शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। इसके अलावा हरियाण, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ (महाराष्ट्र का इलाका) और छत्तीसगढ़ में भी कई इलाकों में शीत लहर जोर पकड़ती दिख सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर पाला पड़ने की उम्मीद है। ठीक ऐसी ही स्थिति 28, 29 और 30 दिसंबर को भी बनी रह सकती है।
Note- मैप में केसरिया रंग से रंगे हिस्सों का मतलब है कि यहां पर मौसम विभाग ने ठंड से बचने के लिए चेतावनी जारी की है।
मानसून सीजन के बाद बारिश में 42% कमी
मानसून सीजन के दौरान औसत से कम बरसात के बाद भी बारिश की कमी का सिलसिला बना हुआ है, मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन खत्म होने के बाद देशभर में औसत के मुकाबले 42 प्रतिशत कम बरसात हुई है। पहली अक्तूबर से 19 दिसंबर के दौरान देशभर में औसतन 70.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान देश में 121.1 मिलीमीटर बारिश होती है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान मध्य भारत में 51 प्रतिशत कम, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 50 प्रतिशत कम, दक्षिणी प्रायद्वीप में 36 प्रतिशत कम और उत्तर पश्चिम भारत में 32 प्रतिशत कम बरसात हुई है। हालांकि 13-19 दिसंबर के दौरान बीते हफ्ते के दौरान देशभर में औसतन 10.9 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जो सामान्य के मुकाबले 220 प्रतिशत अधिक है।
Latest India News