देश की प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज़ के अब तक के सबसे खराब दौर में उसके सीईओ ने भी साथ छोड़ दिया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निकोस करदासिस ने एक बार फिर से इस्तीफा दे दिया है। करदासिस नवंबर में अपने पैतृक स्थान पर छुट्टी बिताने गए थे, लेकिन वे वापस नहीं आए और उन्होंने अपना इस्तीफा कंपनी को भेज दिया है।
बता दें कि वित्तीय संकट से गुजर रही जेट एयरवेज ने अपने जिन पूर्व मुख्य कार्यकारी (सीईओ) निकोस करदासिस को कंपनी की स्थिति में सुधार के लिए वापस बुलाया था, उन्होंने कंपनी को फिर छोड़ दिया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। यूनानी-अमेरिकी मूल के करदासिस विमान उद्योग के पुराने योद्धा है। वह नरेश गोयल के नेतृत्व वाली जेट एयरवेज में तीसरी बार आए थे।
करदासिस इस इसी साल मई में कंपनी में लाए गए थे। जेट एयरवेज का वित्तीय प्रदर्शन जनवरी से खराब चल रहा है। घटना के जानकार सूत्र ने कहा, "निकोस करदासिस को गोयल ने कंपनी की हालत सुधारने के लिए फिर बुलाया था। वह नवंबर में अपने पैतृक स्थान के लिए छुट्टी पर गए और उसके बाद वह वापस नहीं आए हैं।"
Latest India News