A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ModiXi@Mamallapuram Live: भारत पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

ModiXi@Mamallapuram Live: भारत पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरे पर चेन्नई पहुंच चुके है। आइए जानते हैं शी जिनपिंग के भारत दौरे की पल-पल की खबरें...

Xi Jinping- India TV Hindi Image Source : PTI Xi Jinping

चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग आज से अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे की दो सबसे बड़ी खास बातें यह है कि इस दौरे में चीनी राष्‍ट्रपति राजधानी दिल्‍ली में नहीं रहेंगे बल्कि अगले दो दिन यहां से सैकड़ों किलोमीटर दूर भारत के दक्षिणी राज्‍य तमिलनाडु के प्राचीन शहर मामल्‍लपुर में बिताएंगे। चीनी राष्‍ट्रपति शुक्रवार दोपहर दो बजे चेन्‍नई एयरपोर्ट आएंगे, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समुद्र किनारे स्थित मामल्लापुरम के प्राचीन नगर में सातवीं सदी के शोर मंदिर परिसर जाएंगे। दूसरी खास बात यहां पर पीएम मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग के बीच बातचीत तो होगी लेकिन इसका कोई तय एजेंडा नहीं होगा। यह बातचीत पूरी तरह से अनौपचारिक होगी। आइए जानते हैं शी जिनपिंग के भारत दौरे की पल-पल की खबरें... 

 

Latest India News

Live updates : ModiXi@Mamallapuram Live

  • 2:27 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    तमिलनाडु: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंचे, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उनको रिसीव किया।

  • 2:02 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    एयरपोर्ट पर चीनी राष्ट्रपति के भव्य स्वागत होगा।

  • 2:00 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    तमिलनाडु: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक आज महाबलीपुरम में शुरू होगी।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    चेन्‍नई में पीएम नरेंद्र मोदी का हुआ भव्‍य स्‍वागत

    चेन्‍नई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भव्‍य स्‍वागत हुआ। इस मौके पर राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्‍यमंत्री ई पलनीस्‍वामी ने प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया। 

  • 11:31 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    चेन्‍नई पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चेन्‍नई पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे। वहीं चीनी राष्‍ट्रपति का विमान 2.10 बजे चेन्‍नई के हवाई अड्डे पर उतरेगा। 

  • 9:45 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मोदी से दूसरी अनौपचारिक वार्ता के लिए भारत रवाना हुए शी

    चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार की सुबह भारत के लिए रवाना हुए। दोनों के बीच यह मुलाकात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होगी। शी दोपहर को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचेंगे। शाम के वक्त वह मोदी से मुलाकात करेंगे और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मामल्लापुरम में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

  • 7:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग एक साथ डिनर करेंगे।

  • 7:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    महाबलीपुरम के सी-शोर मंदिर, अर्जुन पेनेंस के साथ पंचरथ पर ले जाएंगे।

     

  • 7:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    शाम को पीएम मोदी शी जिनपिंग को महाबलीपुरम के ऐतिहासिक धरोहर घुमाने ले जाएंगे। 

  • 7:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    शुक्रवार दोपहर 2 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी स्वागत करेंगे। 

     

  • 7:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज से दो दिन के भारत दौरे पर आएंगे।