नई दिल्ली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समाधी स्थल वीरभूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रमुख नेताओं में महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी, आनंद शर्मा, शीला दीक्षित, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी वीर भूमि पहुंचकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रियंका ने हरिवंश राय बच्चन की कविता ''अग्निपथ..." का एक अंश और अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे।''
राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस सभी राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ताकि नयी पीढ़ी को पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान के बारे में अवगत कराया जा सके। गौरतलब है कि 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरूंबुदूर में एक विस्फोट में राजीव गांधी की मौत हो गयी थी।
Latest India News