नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आकाशवाणी पर एक बार फिर 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को फिर से संबोधित करेंगे। नौवीं बार यह मौका होगा जब वह जनता से अपने मन का बात करेंगे। माना जा रहा है कि वह अपने संबोधन में ललित मोदी प्रकरण पर भी अपने विचार रख सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल तीन अक्टूबर को 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत की थी। और अंतिम बार वो इस कार्यक्रम में 30 मई को लोगों से मुखातिब हुए थे।
इसमें उन्होंने वन रैंक वन पेंशन और बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों के बारे में विचार व्यक्त किए थे। इसके अलावा किसान चैनल के बारे में भी बात की थी।
Latest India News