A
Hindi News भारत राष्ट्रीय India TV CNX Opinion Poll: आतंकवाद से लड़ने में मोदी सरकार ज्यादा नेकनीयत, 49 प्रतिशत लोगों की राय

India TV CNX Opinion Poll: आतंकवाद से लड़ने में मोदी सरकार ज्यादा नेकनीयत, 49 प्रतिशत लोगों की राय

ओपिनियन पोल के सवाल में पूछा गया कि आतंकवाद से निपटने में कौन सी सरकार आपको नेकनीयत वाली लगी?

Modi govt sincere in dealing with terrorism majority respondents in India TV-CNX Opinion Poll- India TV Hindi Narendra Modi govt sincere in dealing with terrorism majority respondents in India TV-CNX Opinion Poll 

नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद आतंकवाद से निपटने की मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर जो हवाई हमले किए हैं, उसके बाद कई लोगों की राय बदली है। India TV CNX के ओपिनियन पोल से यह जानकारी निकलकर सामने आई है।

ओपिनियन पोल के सवाल में पूछा गया कि आतंकवाद से निपटने में कौन सी सरकार आपको नेकनीयत वाली लगी? इस सवाल के जवाब में 48.99 प्रतिशत लोगों ने मोदी सरकार का नाम लिया, 11.62 प्रतिशत ने मनमोहन सरकार का नाम लिया, 10.48 प्रतिशत ने दोनो सरकारों पर सहमति जताई, 20.81 प्रतिशत ने दोनों को नकारा और 8.10 प्रतिशत ने कहा कि इस बारे में कह नहीं सकते।

Image Source : India TVNarendra Modi govt sincere in dealing with terrorism majority respondents in India TV-CNX Opinion Poll 

एक अन्य सवाल में पूछा गया कि पुलवामा हमले के बाद सरकार ने जो कदम उठाए, उनसे आप संतुष्ट हैं या असंतुष्ट? इस सवाल के जवाब में 52.37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे संतुष्ट हैं, 20.35 प्रतिशत ने कहा कि वे असंतुष्ट हैं और 24.28 प्रतिशत ने कहा कि इसपर वे कुछ कह नहीं सकते।

Latest India News