चंडीगढ़। पाकिस्तान में स्थित गुरु नानक देव के जन्मस्थान ननकाना साहिब में भीड़ की पत्थरबाजी और अंदर फंसे श्रद्धालुयों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि वे श्रद्धालुओं और गुरुद्वारे की सुरक्षा को सुनिश्चित करे। अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, ‘‘मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील करता हूं कि वह इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और गुरुद्वारा ननकाना साहिब के अंदर फंसे श्रद्धालुओं तथा ऐतिहासिक गुरुद्वारे को क्रोधित भीड़ से बचाएं।’’
पाकिस्तान के स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को सैंकड़ों की भीड़ ने पत्थरबाजी की है जिस वजह से ननकाना साहिब में पहली बार भजन कीर्तन को रोकना पड़ा है। शुक्रवार को जुम्मे की नवाज के बाद भीड़ ने गुरुद्वारे को घेर लिया और वहां से कट्टरपंथी सिखों को भगाकर शहर का नाम गुलाम अली मुस्तफा नगर रखने की धमकी दी। मिली जानकारी के मुताबिक उग्र भीड़ ने गुरुद्वारे को तोड़ने की भी धमकी दी है।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुद्वारे को घेरकर पत्थरबाजी करने वाली भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन नाम के व्यक्ति का परिवार कर रहा है। मोहम्मद हसन वही व्यक्ति है जिसने गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी का अपहरण करके उसका धर्मांतरण किया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि ननकाना साहिब में कोई सिख नहीं बचेगा।
Latest India News