ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की चुप्पी पर BJP ने कहा- सिद्धू कहां भाग गए हैं?
भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने पाकिस्तान ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की घटना पर कहा कि अब तक मैंने इस मुद्दे पर कांग्रेस से कुछ भी नहीं सुना है।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की घटना पर कहा कि अब तक मैंने इस मुद्दे पर कांग्रेस से कुछ भी नहीं सुना है। उन्होनें कहा कि मुझे नहीं पता कि सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू) पाजी कहां भाग गए हैं? अगर इन सबके बाद भी वह आईएसआई प्रमुख को गले लगाना चाहता है, तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए। ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने एक फिर बेनकाब हो गया है। शुक्रवार को हुए इस हमले को लेकर अब भारत में भी आक्रोश भड़कने लगा है।
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारा पर भीड़ द्वारा कथित पथराव एवं नारेबाजी की घटना से भारत में मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लागू किये गये संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का महत्व साबित हो गया है। भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने ननकाना साहिब की घटना की निंदा करते हुये कहा, ‘‘ननकाना साहिब की घटना ने साबित कर दिया है कि सीएए क्यों जरूरी था।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ धार्मिक प्रताड़ना की दशकों पुरानी समस्या के शिकार लोगों को भारत में नागरिकता देने का विरोध कर रही कांग्रेस सहित अन्य दलों और दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर विभिन्न राज्यों में विरोध कर रहे लोगों को यह सच्चाई समझनी चाहिये। लेखी ने कहा, ‘‘ननकाना साहिब में शुक्रवार को हुई घटना की हम निंदा करते हैं। पाकिस्तान में जो हो रहा है वह निंदनीय है। वहां जबरन धर्मान्तरण कराया जा रहा है। हिंदू और सिख सहित अन्य अल्पसंख्यक महिलाओं को जबरन उठा लिया जाता है।’’ उन्होंने कहा कि अगर ननकाना साहिब गुरुद्वारा में इस तरह की घटना हो सकती है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के अन्य इलाकों में क्या हालत होगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए भीड़ के हमले की शनिवार को निंदा की और कहा कि सिखों पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। केजरीवाल ने ट्विटर पर शुक्रवार के इस हमले को शर्मनाक करार दिया और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को सख्त कदम उठाने तथा दोषियों को दंडित करने को कहा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुआ हमला एक बेहद कायराना और शर्मनाक घटना है। ननकाना साहिब करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। वहां रहने वाले सिख भाइयों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’’