नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नागरोटा में सेना के शिविर पर हमला मामले में मौलाना मसूद अजहर के भाई एवं जैश-ए-मोहम्मद के नायब सरगना मौलाना अब्दुल रऊफ असगर समेत 13 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। जम्मू-कश्मीर के नागरोटा स्थित आर्मी कैंप पर आतंकवादियों ने नवंबर 2016 में हमला किया था।
एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ कि जैश-ए-मोहम्मद के चार लोकल कश्मीरी आतंकवादी मोहम्मद आशिक बाबा ऊर्फ मोहम्मद अशाक, सैयद मुनीर उल हसन कादीर, तारिक अहमद डार और अशरफ हामिद खाडे ने भारी हथियारों से लैस तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद की।आतंकवादियों द्वारा सांबा-कठुआ सेक्टर से बॉर्डर क्रॉस करने के बाद ये चारों उन्हें जम्मू के होटल जगदम्बा ले गए। फिर नागरोटा तक जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जिसके बाद आतंकियों ने 28 नवंबर को हमले को अंजाम दिया।
Latest India News