नागापट्टनम: केरल के मयिलादुथुरै जिले में एक मंदिर में देवी की मूर्ति को साड़ी की बजाय चूड़ीदार परिधान पहनाने को लेकर दो पुजारियों को निलंबित कर दिया गया है।
मंदिर प्रशासन का कहना है कि पुजारियों ने परंपराओं के विरूद्ध कदम उठाया, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुजारियों ने तमिल महीने थाई में पवित्र दिन (दो फरवरी) को देवी की मूर्ति को सजाया था। चूडीदार परिधान वाली देवी की मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई।
मंदिर प्रशासन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह देवी का अपमान नहीं था, लेकिन परंपरा के विरूद्ध था। परंपरा के अनुसार देवी की मूर्ति को साड़ी का परिधान पहनाया जाता है।
Latest India News