A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नगालैंड सरकार कोरोना वैक्सीन फ्री लगाने के लिए खर्च में करेगी कटौती, जुटाए जाएंगे 47.68 करोड़

नगालैंड सरकार कोरोना वैक्सीन फ्री लगाने के लिए खर्च में करेगी कटौती, जुटाए जाएंगे 47.68 करोड़

नगालैंड सरकार ने कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क लगाने और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए अपने विभागों के गैर-विकास खर्च में 20 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है।

<p>नगालैंड सरकार कोविड-19...- India TV Hindi Image Source : PTI नगालैंड सरकार कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क लगाने के लिए खर्च में करेगी कटौती   

कोहिमा: नगालैंड सरकार ने कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क लगाने और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए अपने विभागों के गैर-विकास खर्च में 20 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा और कार्यालय खर्च से लेकर मोटर वाहन और रखरखाव तक गैर-विकास खर्च में कटौती करके करीब 47.68 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराने और अन्य संबंधित गतिविधियों के मद्देनजर सरकार ने अपने विभागों को बजट अनुमान 2021-22 से गैर-विकास खर्च के तहत 20 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया है।’’

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि वह 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध कराएगी। 

Latest India News