श्रीनगर। पीडीपी के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने अपनी पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा पूर्व में दिए एक बयान से किनारा कर लिया है। मुजफ्फर हुसैन से जब महबूबा मुफ्ती द्वारा पूर्व में दिए गए बयान ‘अगर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा तो कश्मीर में तिरंगा कोई नहीं उठाएगा’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इस तरह के बयानों के परिणामस्वरूप जम्मू-कश्मीर राज्य से केंद्रशासित प्रदेश में बदल गया। इससे हमें कोई फायदा नहीं हुआ। जो नहीं बनना चाहिए था।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी राय है कि यदि आप जम्मू-कश्मीर के लोगों से संबंधित मुद्दों पर बात करना चाहते हैं, तो आपको गरिमापूर्ण और सभ्य तरीके से बात करनी होगी। आप पीएम, गृह मंत्री या एनएसए के साथ जबरदस्ती करके कुछ नहीं कर सकते।”
Latest India News