उत्तराखंड के मसूरी में गुरुवार (8 अक्टूबर) को एक बड़ा हादसा टल गया। उत्तराखंड के मसूरी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की एक बस ने केम्प्टी जलप्रपात के पास नियंत्रण खो दिया। बस में यात्रा कर रहे सभी जवानों को बचा लिया गया है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Image Source : ANIMussoorie Kempty Fall ITBP Bus accident lost controll all safe
बस में सवार करीब 40 ITBP के जवानों की जान बाल बाल बच गई। स्थानीय लोग, पुलिस और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने जैसे-तैसे सभी जवानों को सुरक्षित निकाल लिया। बताया जा रहा है कि बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पैराफिट से टकराकर सड़क किनारे रेस्टारेंट से जा टकराई। इस वजह से बस का आधा हिस्सा सड़क के बाहर चला गया। बताया जा रहा कि बस के ब्रेकफेल हो गए थे।
Image Source : ANIMussoorie Kempty Fall ITBP Bus accident lost controll all safe
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बस रेस्टोरेंट से नहीं रूकती तो बस सीधा खाई में गिर जाती, जिससे बडा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद बस का आधा हिस्सा पहाड़ी से लटक गया और पीछे के हिस्सा सड़क पर रह गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि बस कैंपटी फॉल की तरफ जा रही थी। छतरी बैंड के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो जाने से बस अनियंत्रित होकर एक रेस्टोरेंट से टकरा गई।
Latest India News