A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मां दुर्गा के लिए बाल बनाने में व्यस्त हैं हावड़ा के इस गांव के मुसलमान

मां दुर्गा के लिए बाल बनाने में व्यस्त हैं हावड़ा के इस गांव के मुसलमान

हर साल की तरह हावड़ा जिले के एक मुस्लिम बहुल गांव के लोग आगामी उत्सव के लिए मां दुर्गा के लिए बाल बनाने में जुटे हैं।

goddess durga- India TV Hindi goddess durga

कोलकाता: हर साल की तरह हावड़ा जिले के एक मुस्लिम बहुल गांव के लोग आगामी उत्सव के लिए मां दुर्गा के लिए बाल बनाने में जुटे हैं।

डोमजुर थाने के तहत हावड़ा शहर से 40 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव पार्बतीपुर के 50-60 मुस्लिम परिवार लंबे समय से इस कारोबार में लगे हैं। यह गांव हाल में उस समय चर्चाओं में आया था जब तीन लोगों ने इन परिवारों पर एक वृाचित्र हेयरलूम बनाकर इसे यूट्यूब पर डाला था।

गांव के बाशिंदे जूट से बाल तैयार करते हैं और इसे काले रंग में रंगकर मानव बालों की तरह बनाते हैं। गांव के एक बुजुर्ग अनीसुर रहमान ने कहा कि ये बाल शहर और राज्य के विभिन्न भागों में मूर्ति बनाने वाले केन्द्रों में भेजे जाते हैं।

कारोबार में शामिल लोगों के अनुसार, पार्बतीपुर में बने बालों से करीब 30 हजार मूर्तियों की साज सज्जा होगी।

इस पेशे में लगे युवक शकील ने कहा, हम मुस्लिम धर्म के अनुयायी हैं। हम रमजान के महीने में रोजा रखते हैं। लेकिन हमारा धर्म मां दुर्गा और काली के बाल तैयार करने के रास्ते में रोड़ा नहीं बनता।

Latest India News