A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उग्र भीड़ ने की थी घेरकर पिटाई, घायल जुबैर बोले- हिंसा फैलाने वाले इंसानियत के दुश्मन

उग्र भीड़ ने की थी घेरकर पिटाई, घायल जुबैर बोले- हिंसा फैलाने वाले इंसानियत के दुश्मन

इंडिया टीवी से बाचीत में पीड़ित जुबैर ने कहा कि जब उन्हें घेरकर पीटा जा रहा था, उस समय कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिंसा फैलाने वाले इंसानियत के दुश्मन हैं। 

Delhi Violence- India TV Hindi Image Source : TWITTER उग्र भीड़ ने घेरकर की थी जुबैर की पिटाई

नई दिल्ली। इंटरनेट पर दिल्ली में हुई हिंसा की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक मुस्लिम युवक को कुछ लोग घेरकर बेरहमी से मार रहे हैं। नार्थ ईस्ट दिल्ली के चांद बाग इलाके की ये तस्वीर देखने के बाद सभी पीड़ित के बारे में जानना चाहते थे। इंडिया टीवी से बाचीत में पीड़ित जुबैर ने कहा कि जब उन्हें घेरकर पीटा जा रहा था, उस समय कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिंसा फैलाने वाले इंसानियत के दुश्मन हैं। ये काम किसी हिंदू का नहीं हो सकता, किसी मुसलमान का नहीं हो सकता, ये सिर्फ इंसानियत के दुश्मन का काम है। ये इंसानियत को बदनाम करने वाले का काम है। 

Latest India News