नई दिल्ली। इंटरनेट पर दिल्ली में हुई हिंसा की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक मुस्लिम युवक को कुछ लोग घेरकर बेरहमी से मार रहे हैं। नार्थ ईस्ट दिल्ली के चांद बाग इलाके की ये तस्वीर देखने के बाद सभी पीड़ित के बारे में जानना चाहते थे। इंडिया टीवी से बाचीत में पीड़ित जुबैर ने कहा कि जब उन्हें घेरकर पीटा जा रहा था, उस समय कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिंसा फैलाने वाले इंसानियत के दुश्मन हैं। ये काम किसी हिंदू का नहीं हो सकता, किसी मुसलमान का नहीं हो सकता, ये सिर्फ इंसानियत के दुश्मन का काम है। ये इंसानियत को बदनाम करने वाले का काम है।
Latest India News