नई दिल्ली: क्या आपने कभी यमराज को देखा है? आपका जवाब होगा नहीं लेकिन आज हम आपको साक्षात यमराज दिखाने जा रहे हैं जिनको धरती पर आना पड़ा है। यमराज को धरती पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा मायानगरी मुम्बई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर। दरअसल मुंबई में काफी संख्या में लोग रेल की पटरियों को यूं ही पार करते हैं। अक्सर आपने लोकल ट्रेन में जानलेवा स्टंट करते वायरल वीडियो भी देखें होंगे और इस तरह की हरकतों से कई बार अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।
यही वजह है कि यमराज को धरती पर आना पड़ा है जो अब इस तरह की हरकतें करने वाले लोगों को समझा रहे हैं कि ऐसा न करें, इससे उनका काम बेवजह बढ़ जाता है। दरअसल यमराज के कॉस्ट्यूम में कुर्ला में तैनात आरपीएफ के जवान रमेश माने हैं जो यात्रियों के अंदर जागरूकता फैलाने के लिए यमराज के रूप में कुर्ला के रेलवे स्टेशन पर घूम रहे हैं। घूम-घूमकर ये लोगों को पटरी पार न करने की हिदायत दे रहे हैं। बाबजूद इसके कोई अगर पटरी पार करते दिखाई देता है तो उसे दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ लिया जाता है।
पकड़े गए यात्रियों को आरपीएफ जवान पहले काउंसलिंग करते हैं और फिर उन्हें शपथ दिलाते हैं कि वो आगे से इस तरह न तो खुद कभी रेल की पटरी पार करेंगे और न ही दूसरे को ऐसा करने देंगे। कई घंटे तक चले इस जागरूकता अभियान के बाद पटरी पार करने वाले यात्रिओं को छोड़ दिया गया। अब कुर्ला आरपीएफ टीम की इस पहल का इन यात्रियों पर कितना असर हुआ है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा।
Latest India News