सोशल मीडिया में एक वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस की खूब आलोचनाएं हो रही है। इस वीडियो में मुंबई ट्रैफिक पुलिस का बेहद ही असंवेदनशील रुख देखा गया। दरअसल मामला उस वक्त का हा जब एक महिला गाड़ी में बैठकर अपने 7 महीने के बच्चे को दूध पिला रही थी। तभी मलाड की ट्रैफिक पुलिस ने उसकी कार को उठा लिया। (पश्चिम बंगाल के हुगली में लगातार 3 बम धमाके, 2 लोग गायल)
इस वीडियो में जो सिपाही दिख रहा है उसका नाम शशांक राणे है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच खुद ट्रैफिक डीसीपी ने संभाली है।
ट्रैफिक पुलिस के सह आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि वीडियो में दिख रहे पुलिस सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में आरोपी सिपाही राणे का कहना है कि कार को टो करने के वक्त कार मालिक ने अपनी पत्नी को बच्चे के साथ कार में बैठा दिया।
Latest India News