A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई से नागपुर, पुणे, गोंदिया और सोलापुर के लिए रोजाना अप-डाउन ट्रेन सर्विस, जानिए टाइमिंग और अन्य डिटेल

मुंबई से नागपुर, पुणे, गोंदिया और सोलापुर के लिए रोजाना अप-डाउन ट्रेन सर्विस, जानिए टाइमिंग और अन्य डिटेल

भारतीय रेलवे ने 5 जोड़ी यानि कुल 10 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है।

Indian Railways, Indian Railways special trains news,- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Indian Railways

नई दिल्ली/मुंबई। भारतीय रेलवे ने 5 जोड़ी यानि कुल 10 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है। महाराष्ट्र में आवागमन को आसान बनाने के लिए 9 अक्टूबर (शुक्रवार) से 5 जोड़ी दैनिक विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया। साथ ही रेलवे की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि कोरोना के चलते यात्रा करते समय सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। सेंट्रल रेलवे 9 अक्टूबर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और नागपुर-पुणे-गोंदिया और सोलापुर के बीच 5 जोड़ी दैनिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इन आरक्षित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे।

मुंबई-नागपुर दुरंतो डेली स्पेशल ट्रेन (02189) 10 अक्टूबर (शनिवार) से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलेगी और अगले दिन नागपुर पहुंचेगी। वहीं 02190 दूरंतो स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर को नागपुर से चलेगी और अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में 8 स्लीपर, 9 एसी-3 टियर, 2 एसी-2 टियर और एक फर्स्ट एसी क्लास का कोच होगा।

मुंबई-पुणे सुरफास्ट डेली स्पेशल ट्रेन की बात करें तो ट्रेन संख्या 02123 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 9 अक्टूबर को चलेगी और उसी दिन पुणे पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02124 सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 10 अक्टूबर को चलेगी और उसी दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंच जाएगी। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में 10 सेकेंड सिटिंग, 4 एसी चेयर और 2 सेकेंड क्लास कोच होंगे।

मुंबई-पुणे के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 02015 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 9 अक्टूबर को चलेगी सेम डे पुणे पहुंच जाएगी। वहीं सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 02016 पुणे से 9 अक्टूबर को चलेगी और उसी दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंच जाएगी। इन दोनों ट्रेनों में 2 एसी चेयर कार और 12 सेकेंड क्लास सीटिंग के कोच होंगे। 

मुंबई-गोंदिया के बीच रोजाना चलने वाली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 02105 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 9 अक्टूबर को चलेगी जो अगले दिन गोंदिया पहुंचेगी। वहीं सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 02106 गोंदिया से 10 अक्टूबर को चलेगी जो अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों में 10 स्लीपर क्लास, 5 एसी-3 टियर, 3 एसी-2 टियर और एक फर्स्ट एसी क्लास का कोच होगा।

इसी तरह मुंबई से सोलापुर के बीच रोजाना चलने वाली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 02115 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 9 अक्टूबर से चलेगी और अगले दिन सोलापुर पहुंचेगी। 9 अक्टूबर से ट्रेन संख्या 02116 सोलापुर से चलेगी जो अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों में 10 स्लीपर क्लास, 3 एसी-3 टियर, 3 एसी-2 टियर और एक फर्स्ट एसी क्लास का कोच होगा।

गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 02189 दुरंतो स्पेशल और सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 02123/02124, 02015/02016, 02115/02116 और 02105 के लिए टिकटों की बुकिंग 8 अक्टूबर से रेलवे रिजर्वेशन सेंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से करा सकते हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट के यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। रेलवे यात्रियों को सेंट्रल रेलवे की तरफ से रेल यात्रा के लिए कोविड-19 के तहत जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने के लिए कहा गया है। 

ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट
  1. सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं या उसका एप डाउनलोड करें।

  2. IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद IRCTC अकाउंट बनाने के लिए वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें। 

  3. इसके बाद आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे नाम, पासवर्ड, पसंदीदा भाषा, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, पता आदि दर्ज करना होगा। 

  4. इसके बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें। इससे आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा। इसके बाद आप होमपेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें। 

  5. आप बुक योर टिकट पेज पर आप पहुंच जाएंगे, वहां आप कहां से कहां तक की यात्रा करना चाहते हैं। किस दिन यात्रा करना चाहते हैं। और किस क्लास में यात्रा करना चाहते हैं इसे चुनकर आप टिकट बुकिंग के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

  6. इसके बाद आपको उस क्लास में सीट है या नहीं, देख सकते हैं। यदि सीटें उपलब्ध हैं तो आप टिकट बुक कर सकते हैं।

  7. इसके लिए आपको बुक नाउ बटन पर क्लिक करना होगा। 

  8. इसके बाद यात्रियों के नाम देने होंगे, जिनके लिए टिकट बुक कर रहे हैं। 

  9. नीचे स्क्रॉल करें और मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें।

  10. इसके बाद बुकिंग पर क्लिक करें, फिर आपको भुगतान करना होगा, इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई कोई भी चुन सकते हैं। 

  11. पेमेंट हो जाने के बाद आप टिकट डाउनलोड कर पाएंगे, आपको अपने फोन नंबर पर एक एसएमएस भी प्राप्त होगा।

Latest India News