A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई: पवन हंस हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता

मुंबई: पवन हंस हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता

लापता हेलीकॉप्टर की खोज के लिए अन्य ठिकानों के हेलीकॉप्टरों और विमानों को भी तैनात किया गया है।

Mumbai-Helicopter-with-7-on-board-including-ONGC-staff-goes-missing- India TV Hindi मुंबई: पवन हंस हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता

मुंबई: एक पवन हंस हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता हो गया। हेलीकॉप्टर में ओनएजीसी के अधिकारियों समेत पांच लोग सवार थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डॉफिन हेलीकॉप्टर, वीटी पीडब्ल्यूए ने सुबह 10.20 बजे उड़ान भरी और इसके 15 मिनट बाद ही मुंबई एटीसी और ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) दोनों से इसका संपर्क टूट गया।

उस समय इसके मुंबई तटरेखा से लगभग 55 किलोमीटर दूर, संभवत: ओएनजीसी के बॉम्बे हाई ऑयलफील्ड्स के रास्ते में होने का अनुमान लगाया गया, जो यहां से उत्तरपश्चिम में 175 किलोमीटर की दूरी पर है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय तटरक्षक बल ने तलाशी और बचाव अभियान के लिए क्षेत्र में अपने जहाज और विमान को भेज दिया है।

लापता हेलीकॉप्टर की खोज के लिए अन्य ठिकानों के हेलीकॉप्टरों और विमानों को भी तैनात किया गया है।

Latest India News